गृह मंत्रालय ने खारिज की शराब की दुकान खोलने की मांग

 24 Apr 2020  809

संवाददाता/in24 न्यूज़।
लॉकडाउन में शराब पीनेवालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 3 मई तक जारी लॉकडाउन के कारण सरकारों को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है। इसलिए समय-समय पर कई ऐसी सेवाओं को जल्द शुरू करने की मांग की जा रही है, जिससे सरकार को फायदा हो, उनमें से एक शराब की दुकानें भी हैं। पंजाब के साथ-साथ कई राज्यों की सरकारों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपील की थी कि वह शराब की दुकानें खोलने का आदेश जारी करें, लेकिन ऐसा मुश्किल ही लग रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने के पंजाब सरकार के अनुरोध को गुरुवार को खारिज कर दिया। इससे पहले गृह मंत्रालय ने संशोधित दिशा निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा था कि देश में कहीं पर भी शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पंजाब सरकार ने शराब की दुकान खोलने का अनुरोध किया था लेकिन मंत्रालय ने उसे खारिज कर दिया। मंत्रालय द्वारा 15 अप्रैल को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान शराब, गुटखा, तंबाकू आदि की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध है। इस दौरान बार भी बंद रहेंगे।लॉकडाउन में शराब की डिमांड काफी बढ़ गई है। लोग कोई भी कीमत देने को तैयार हैं। ऐसे में दिल्ली से सटे हरियाणा इलाके की बंद पड़ी लिकर शॉप के गोदामों से दिल्ली में शराब की तस्करी की जा रही है। हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पार करने के लिए कुछ छोटे तस्कर खेतों वाले रास्ते से ही हरियाणा से दिल्ली में घुस रहे हैं। यह सब खुलासा एक तस्कर ने किया है।आईएमआईएम के लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शराब के ठेके खोले जाएंगे तो वह इसका कड़ा विरोध करेंगे।