अक्षय तृतीया पर भी सोने की बिक्री रही बेअसर
27 Apr 2020
758
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अक्षय तृतीया पर सोना चांदी खरीदने वालों की कोई कमी नहीं रहती, मगर लॉकडाउन ने सोने के अच्छी खरीददारी न होंने से उसकी चमक फीकी कर दी. माना गया है अक्षय तृतीया के दिन सोने अथवा सोने से बनी वस्तुओं की ख़रीददारी घर में सदा ख़ुशहाली बनाए रखती है। यही कारण है की धनतेरस के सामान अक्षय तृतीया को भी भारत में सोने की ख़रीद और बिक्री के लिए शुभ माना जाता है। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से को ऐसा नहीं पाया है। कोविड-19 की महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से अक्षय तृतीया के अवसर पर रविवार को परम्परागत रूप से सोने का जो व्यापार होता रहा है, वो नहीं हुआ। क्योंकि, देशभर में सोने के आभूषणों और ज्वैलर्स की दुकानें बंद रही हैं, लेकिन फिर भी देशभर में अनेक जगहों पर दूरभाष के जरिए और ऑनलाइन, डिजिटल माध्यम से त्योहार के शगुन के तौर पर थोड़ा बहुत व्यापार हुआ है। ऑल इंडिया जेवेलर्स एवं गोल्डस्थिम फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोरा के अनुसार अक्षय तृतीया के अवसर पर पूरे देश में एक अनुमान के अनुसार लगभग 600 करोड़ रुपये का कारोबार सोने के व्यापारियों ने किया है। उनहोंने कहा कि देशभर के ज्वेलर्स ने फोन और व्हाट्सअप के द्वारा अपने ग्राहकों से सोने के आभूषणों की बिक्री के सौदे बुक किए और बुकिंग के एवज में ज्वेलरी और आभूषणों की ख़रीद राशि का 20 फीसदी अग्रिम (एडवांस) डिजिटल पेमेंट के जरिए लेकर सोने के आभूषण और सिक्कों की बुकिंग सोने के भाव पर ही की गई है, जिसकी डिलेवरी 3 मई के बाद लॉकडाउन खुलने के बाद होगी।