अमरीकी स्टाक मार्केट के शेयरों में उछाल

 30 Apr 2020  777

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अमरीकी वाल स्ट्रीट स्टाक मार्केट में बुधवार को टेक शेयरों में उछाल से निवेशकों में चहल पहल बढ़ गई है।  एल्फ़ाबेट शेयर 8.9 प्रतिशत चढ़ गए। यू ट्यूब एड आमदनी ने सारी उम्मीदें पूरी कर दी. अन्य बड़े टेक शेयरों में फ़ेस बुक में 6.2 प्रतिशत वृद्धि हुई। अमेजन 2.5 प्रतिशत और एपल 3.3 प्रतिशत चढ़े। एस एंड पी टेक सेक्टर में 0.3 की सालाना वृद्धि ने सन 2020 की शेयर मार्केट पर मार को पीछे छोड़ दिया। इस से गिलीड के शेयर में भी 5 प्रतिशत की वृद्धि हो गई। इस साल गिलीड शेयर 27 प्रतिशत चढ़े हैं। व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुद्धवार की सुबह कारपोरेट जगत की बड़ी हस्तियों को आमंत्रित कर इकानमी में सुधार और इसमें तेज़ी लाने का आग्रह किया था। अर्थशास्त्री बताते हैं, 15 मई से एक जून के बीच कामकाज में चहलपहल से इकानमी में एक उछाल आएगा। यह फिर स्वत: रफ़्तार पकड़ लेगी। सेंट्रल बैंक चेयरमैन जेराम पावेल ने आशानुरूप बुद्धवार को कमेटी के एक बड़े एतिहासिक फ़ैसले में ब्याज दर को शून्य से .25 % बनाए रखा। उन्होंने मीडिया से कहा कि सेंट्रल बैंक इकानमी के ‘पुनरुद्धार’ के लिए जो भी ज़रूरी क़दम होंगे, उठाये जाएंगे। विशेषज्ञों का मत है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट और आर्थिक संकट एक दूसरे के पूरक हैं। आर्थिक स्थिति ठीक होगी तो, रोज़गार वापस लौट आएगा, मुद्रा स्फीति में सुधार होगा और जीडीपी में वृद्धि होगी।