हरियाणा में महंगी होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

 01 May 2020  715

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस से जहां लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, वहीं ार्थी स्तर पर भी इसने प्रतिकूल असर छोड़ा है. इससे राज्य सरकारों को  भी बड़े राजस्व का नुकसानउठाना पड़ रहा है. एक दिन पहले की खबर आयी थी कि राजस्थान ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का फैसला किया है. अब हरियाणा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला किया है. वर्तमान में इंटरनेशनल बाजार में तेल की कीमतें लगातार कम हो रही हैं और तेल कंपनियों ने पिछले 40 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत नहीं बढ़ाई है. हरियाणा में इस बढ़ोतरी से पेट्रोल पर प्रति लीटर 1 रुपये और डीजल पर 1.1 पैसे का असर पड़ेगा. राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद यह घोषणा की. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस कदम की आलोचना की है. उन्होंने कहा इससे पेट्रोल- डीजल, बस किराया और फल सब्जियों की कीमत बढ़ेगी. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि संकट के समय में खट्टर सरकार ने लोगों पर बोझ डाला है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35,043 हो गई है. इसमें 25,007 सक्रिय मामले और 1,147 मौतें है. 8,889 लोगों को ठीक किया गया है.  हरियाणा सरकार ने बस का किराया 15 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने का फैसला किया है. साधारण लग्जरी और सुपर लग्जरी बसों का किराया 85 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी से बढ़ाकर 1 प्रति यात्री प्रति किमी कर दिया गया है ताकि बसों के संचालन की बढ़ती लागत को आंशिक रूप से पूरा किया जा सके. हरियाणा रोडवेज के पास लगभग 4,294 बसों का बेड़ा है और यह दैनिक आधार पर लगभग 10.38 लाख किमी का संचालन करती है. बयान में कहा गया है कि यह बेहद कम बढ़ोतरी है. 2010-11 में 25 प्रतिशत वृद्धि और 2012-13 में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी.