आज से घरेलू रसोई गैस की कीमतों में आई कमी

 01 May 2020  796

संवाददाता/in24 न्यूज़.
घरेलू रसोई गैस का  करनेवालों के लिए लॉकडाउन में राहत की खबर है कि आज से इसकी कीमत में कमी की गई है.बता दें से यानि 1 मई से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 224 रुपये सस्ता मिलेगा, जबकि कमर्शियल 19 किलो का सिलेंडर 336 रुपये सस्ता हुआ है। तीनों पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट की है। इसके तहत एक मई से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 536.50 रुपये में सप्लाई होगा। कमर्शियल सिलेंडर 19 किलो 988 रुपये मिलेगा। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 162.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्‍ते हुए हैं। अब नई कीमतें घटकर 581.50 रुपये पर आई गई है। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 256 रुपये घटकर 1029.50 रुपये हो गया है। इसी प्रकार, कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1086.00 रुपये, मुंबई में 978.00 रुपये और चेन्‍नई में 1144.50 रुपये पर आ गई है। रसोई गैस के दाम कम होने से देश के 1.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा। रसोई गैस की खपत बढ़ने के का कारण कई परिवार ऐसे हैं जहां तय लिमिट के बाद सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलता है। इस कटौती से उन परिवारों को बड़ा फायदा होगा।