लॉकडाउन में सशर्त मिलेगी शराब

 01 May 2020  949

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन में जो लोग शराब को मिस कर रहे थे उनके लिए खबर है कि अब सशर्त शराब और पान वे ले सकेंगे. मोदी सरकार ने तीसरी बार भी लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। अब पूरे देशभर में 3 मई की बजाय 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस बीच सरकार ने शराब और बीड़ी सिगरेट की दुकानों को लेकर भी बड़ा फैसला किया है लेकिन  कस्टमर को छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की दुकानों को खोला जा सकेगा। हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ शर्त रखी है। रेड जोन के लिए विशेष शर्त रखी गई है। पानी की दुकान भी खोलने की इजाजत दी गई है। ग्रीन जोन में शराब, पान, गुटका और तंबाकू की दुकान कहीं पर हो, वह खुल सकेगी। इसके लिए शर्त होगी कि दुकान के बाहर दो गज की दूरी (6 फीट) का फासला हो। इसके अलावा 5 से ज्यादा लोग न इकट्ठा हों। ऑरेंज जोन वह जोन हैं, जहां कोरोना के केस तो हैं, लेकिन कम हैं। 3 अप्रैल के बाद ऑरेंज जोन में शराब की दुकान खुल सकेगी। लेकिन शर्त होगी कि दुकान के बाहर दो गज की दूरी (6 फीट) का फासला हो। इसके अलावा 5 से ज्यादा लोग न इकट्ठा हों। रेड जोन के जिलों में शराब, गुटका, पान और तंबाकू की एकल दुकानें खुलेंगी। एकल दुकानों से मतलब उन दुकानों से हैं, जो बाजार में या भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न हो। इन्हें  स्टैंड अलोन दुकानें कहते हैं। यह दुकानें किसी मॉल में न हो। अकेले में हो तो वह खुल सकती है। इसके अलावा शर्त होगी कि दुकान के बाहर दो गज की दूरी (6 फीट) का फासला हो। इसके अलावा 5 से ज्यादा लोग न इकट्ठा हों।