बैंकों को करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भागा चावल व्यापारी

 09 May 2020  741

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपने देश को चूना लगानेवालों की कोई कमी नहीं है. अपने फायदे के लिए धोखाधड़ी कर  विदेश भागनेवालों की कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है जिसने बैंकों को बहुत बड़ा धोखा दिया है और फरार होने में बाजी मार ली है. भारतीय बैंकों से करोड़ों रुपया लेकर विदेश फरार होने की डिफॉल्टर्स में अब इसका भी नाम शामिल हो गया है. यह डिफॉल्टर देश के 6 बैंकों से करोड़ों रुपये लेकर देश से फरार हो गया है. दिल्ली स्थित बासमती चावल निर्यात फर्म के खिलाफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने केंद्रीय जांच ब्यूरो के पास शिकायत दर्ज कराई है. एसबीआई ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंपनी के मालिक ने देश के छह बैंकों के कंसोर्टियम को  414 करोड़ रुपये का धोखा दिया और अब देश से फरार हो गए हैं. बासमती चावल का व्यापार करने वाली कंपनी रामदेव इंटरनेशन लिमिटेड के मालिक ने एसबीआई तथा कुछ दूसरे बैंकों से करीब 414 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. बड़ी बात यह है कि चार सालों तक उसके खिलाफ कोई शिकायत ही दर्ज नहीं कराई गई. अब शिकायत में एसबीआई ने बताया है कि कंपनी का मालिक विदेश फरार हो गया है. एसबीआई की शिकायत के बाद सीबीआई ने कंपनी के मालिक और उसके चार निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई की जांच में सामने आया है कि कंपनी के मालिक ने 6 बैंकों से उधार लिया था और वह साल 2016 से लापता है. जांच कर रहे अधिकारियों ने जानकारी दी कि कंपनी के मालिक ने देश छोड़ने से पहले अपनी अधिकतर संपत्तियां बेच दीं. इसके बाद जब एसबीआई को महसूस हुआ कि अब उसका बकाया वापस नहीं होगा, तब उसने सीबीआई को शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद सीबीआई ने 28 अप्रैल को कंपनी के मालिक और निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया.जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें सुरेश कुमार, नरेश कुमार और संगीता के नाम शामिल हैं. इन सबके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किए गए हैं. ख़बरों के अनुसार कंपनी के निदेशक साल 2018 में दुबई भाग गए हैं. वहीं, कंपनी के लोन को साल 2016 में एनपीए में डाल दिया गया है.