मधेपुरा में मुर्दे भी लेते हैं राशन
09 May 2020
816
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सरकारी फाइलों पर होनेवाले काम की चर्चा तो अपने सुनी ही होगी. बिहार के मधेपुरा से बड़ी दिलचस्प खबर आई है कि लॉकडाउन में मुर्दे भी राशन ले रहे हैं. हर तरफ कोरोना संकट के दौरान लागू लॉक डाउन में गरीबों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है, कई ज़रूरतमंद लोगों को राशन कार्ड के अभाव में राशन नही मिल पा रहा है इसी बीच मधेपुरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है। मुर्दे भी रात के नौ बजे डीलर के यहां से राशन उठा कर ले जा रहे हैं। मुर्दा द्वारा न केवल अप्रैल माह में बल्कि लगातार पिछले माह भी एक माह के अंतराल पर राशन उठाया जा रहा है। दरअसल मधेपुरा सदर के वार्ड 23 की स्थाई निवासी रही त्रिफुल देवी की मौत वर्ष 2017 में ही हो गई थी. लेकिन उसके नाम पर वर्तमान में भी डीलर नीतीश कुमार के द्वारा राशन उठाया जा रहा है। त्रिफुल देवी के मौत की पुष्टि खुद वार्ड पार्षद अनमोल कुमार भी कर रहे हैं। पार्षद ने बताया कि त्रिफुल देवी हमारे वार्ड की निवासी थी जिसकी मौत मई 2017 में ही हो चुकी है। त्रिफुल देवी के नाम से मौत का भी प्रमाण्पत्र जारी किया जा चुका है। उसी वार्ड के दर्जनों ऐसे लाभार्थी भी हैं जो डीलर नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे हैं कि राशन कार्ड के वावजूद भी उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। जिनका नाम राशन कार्ड में है भी उन्हें धमका कर राशन नहीं दिया जा रहा है। डीलर का कहना है कि उनका नाम नहीं है लेकिन जब डिटेल वेबसाइट पर देखा जा रहा है तो डीलर के द्वारा खुद से उनके राशन का उठाव किया गया है। इस मामले में डीलर के द्वारा किये जा रहे कुकृत्य बड़ा ही संदेहास्पद है। नीतीश कुमार के द्वारा खुद से उठाए जा रहे अधिकांश राशन की अवधि रात करीब नौ बजे की है। मृतक त्रिफुल देवी सहित दर्जनों ऐसे लोग हैं जिसके राशन का इस्तेमाल डीलर नीतीश कुमार खुद से रात्रि में ही कर रहे हैं।