कोरोना से लड़ने के लिए 14 राज्यों को केंद्र से 6,195 करोड़ का अनुदान

 12 May 2020  733

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश भर में कोरोना ने अर्थव्यवस्था पर अच्छा ख़ासा प्रभाव डाला है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से 14 राज्यों को 6 हजार 195 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने 14 राज्यों को  राजस्व घाटा अनुदान के तौर पर 6,195 करोड़ रुपये की रकम जारी की है। ये राशि कोरोना वायरस को लेकर चल रहे संकट से निपटने के लिये राज्यों को संसाधन बढ़ाने के लिए जारी की गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण के ऑफिस  ट्विटर पर जानकारी दी है। बताया गया है कि सरकार ने 11 मई 2020 को दूसरी किश्त के तौर पर 14 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान की रकम  6,195.08 करोड़ रुपये जारी की है। जारी की गई ये रकम 15 वें वित्त आयोग की सिफारिश के तौर पर है। माना जा रहा है कि इस राशि से राज्यों को कोरोना के संकट काल में  अतिरिक्त संसाधन जुटाने में सहायता मिल सकेगी । बतादें कि राज्यों को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद उन्हे किसी प्रकार के राजस्व के नुकसान होने की पूर्ति को संतुलित करने के लिये राजस्व घाटा अनुदान प्रदान किया जाता है । इस बार  जिन राज्यों को अनुदान की राशि जारी की गई है उनमें पंजाब को 638 करोड़ रुपये, केरल को 1,276.91 करोड़ रुपये, और पश्चिम बंगाल को 417.75 करोड़ रुपये दिये गए हैं. वहीं इससे पहले बीते 3 अप्रैल को वित्त मंत्रालय ने 14 राज्यों को  राजस्व घाटा अनुदान’ के तौर पर  6,195 करोड़ रुपये की रकम जारी की गई थी। कुल मिला कर जिन राज्यों को ये राशि जारी की गई है उनमें असम, आंध्र प्रदेश, केरल, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड,  पंजाब, तमिलनाडु,  सिक्किम, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा जैसे राज्य हैं।