छोटे किसानों को बड़ी राहत, कर्ज पर ब्याज में छूट की स्कीम
14 May 2020
716
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन के बीच वित्त मंत्रालय द्वारा छोटे किसानों को बड़ी राहत देने की घोषणा की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की दूसरी किस्त का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, इस किस्त में प्रवासी मजदूरों, सड़क के किनारे स्टॉल या रेहड़ी लगाने वालों, छोटे व्यापारियों, स्वरोजगार और छोटे किसानों के लिए ऐलान हैं। पहली किस्त में उन्होंने करीब 6 लाख करोड़ रुपए की योजनाओं का ऐलान किया था। वित्त मंत्री ने कहा कि कल एमएसएमई के लिए ऐलान किए गए। एमएसएम इससे भी गरीब लोगों को फायदा मिलेगा। आज हम प्रवासी मजदूरों, सड़क के किनारे स्टॉल या रेहड़ी लगाने वालों, छोटे व्यापारियों, स्वरोजगार और छोटे किसानों के लिए ऐलान करने जा रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि हम अप्रवासी मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदों का ध्यान रखेंगे। लॉकडाउन के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का ऐलान किया था। हम लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। तीन करोड़ किसानों ने रियायती दरों पर लोन लिया। उन्होंने 4 लाख करोड़ रुपए का कृषि लोन लिया। इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को बढ़ाकर 31 मई तक किया गया. 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि मार्च-अप्रैल में 63 लाख कृषि कर्ज दिए गए। ये 86 हजार 600 करोड़ के थे। इससे किसानों को फायदा हुआ है। फसल की खरीद के लिए राज्यों को दी जाने वाली वित्तीय मदद 6700 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने बढ़ाई। ग्रामीण इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 4200 करोड़ रुपए दिए गए हैं।