फिर बढ़े डीजल पेट्रोल के भाव
18 May 2020
684
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के हमले के तहत लॉकडाउन का चौथा चरण आज यानी सोमवार से लागू हो गया. इसी बीच तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों में भी इजाफा कर दिया. सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली. सोमवार यानी 18 मई को पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. वहीं डीजल के दाम 7.10 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए. इसी के साथ पेट्रोल के दाम 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत बढ़कर 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है. बता दें पेट्रोलियम कंपनियों ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक बार फिर से बदलाव किया है. बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. देश की सभी प्रमुख तेल कंपनियां जिनमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम शामिल हैं हर दिन सुबह 6 बजे तेल की नई कीमत लागू कर दी है. बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 71.26 रुपये हो गए हैं. वहीं यहां एक लीटर डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा कोलकाता में बढ़ोतरी के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 73.30 रुपये हो गई है. वहीं यहां डीजल के दाम 65.62 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 76.31 रुपये में मिल रहा है.