सेंसेक्स 207 अंक उछला
20 May 2020
701
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन के बावजूद शेयर बाजार मैं आज तेजी देखी गई. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बुधवार को सेंसेक्स 36.58 अंकों की तेजी के साथ 30,159.59 पर और निफ्टी 10.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,889.15 पर खुला। बाजार खुलने के 5 मिनट के अंदर ही सेंसेक्स ने 182.82 अंकों का उछाल दर्ज किया गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 206.85 अंक और 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 30,403.02 के स्तर पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 80.20 अंक और 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 8,959.30 के स्तर पर कारोबार करते दिखा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी एलएंडटी और एचडीएफसी के शेयरों में है। उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स 167.19 अंक और 0.56 फीसदी की उछाल के साथ 30,196.17 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.85 अंक और 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 8,879.10 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, वैश्विक बाजारों की बात करें तो अमेरिकी और यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। एशियाई बाजारों में गिरावट और तेजी का मिला-जुला रुख है।