छह महीने तक ईएमआई नहीं भरने पर भी लोन डिफॉल्ट नहीं होगा : आरबीआई

 22 May 2020  693

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन में रेगुलर ईएमआई नहीं भर पानेवालों के लिए बेहद राहत की खबर है कि अगर उन्होंने छह महीने तक भी ईएमआई का भुगतान नहीं किया तो लोन डिफ़ॉल्ट नहीं होगा. भारत रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 4.4 प्रतिशत से 4 प्रतिशत कर दिया है. रिवर्स रेपो रेट घटकर अब 3.35 प्रतिशत हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कोरोना वायरस के वजह से अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ है, इसलिए उन्होंने एमपीसी ने रेपो रेट में कटौती करने का फैसला किया है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मांग और उत्पादन में बड़ी कमी आई है. अप्रैल महीने में निर्यात में 60.3 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने बताया कि मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. कोर इंडस्टिरीज के आउटपुट में 6.5 फीसदी की कमी हुई है और मैन्युफेक्चरिंग में 21 फीसदी की गिरावट हुई है. उन्होंने कहा 31 अगस्त तक के लिए आरबीआई ने टर्म लोन मोरटोरियम को बढ़ा दिया गया है. पहले यह 31 मई तक के लिए था. यानी इससे तीन महीने और बढ़ा दिया गया है. अब 6 महीने अगर आप अपनी ईएमआई नहीं चुकाते हैं तो आपका लोन डिफॉल्ट या एनपीए नहीं माना जाएगा.