लॉकडाउन में भी सोना और चांदी की कीमतों में तेज़ी

 26 May 2020  657

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आभूषण पसंद करनेवालों के लिए हर दौर में सोना-चांदी की चमक बरक़रार रहती है. लॉकडाउन में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को सोने और चांदी के ट्रेड में चांदी के दाम में करीब 630 रुपये की तेजी देखी जा रही है. वहीं आज सोने के दाम में भी 5 जून 2020 के सोने के वायदा कारोबार में 0.02 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है और सोना 46984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. गोल्ड मिनी के दाम में भी मजबूती बनी हुई है और ये 0.08 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम की तेजी पर कारोबार कर रहा है. गोल्ड मिनी का 5 जून 2020 का भाव 46990 रुपये पर कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के कारोबार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. आज एमसीएक्स पर चांदी का 3 जुलाई 2020 का वायदा भाव करीब 630 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. चांदी में 1.29 फीसदी की उछाल के साथ 48880 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हो रहा था. वहीं चांदी मिनी के कारोबार को देखें तो 30 जून 2020 का भाव 1.30 फीसदी की ऊंचाई पर था. यहां 49240 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हो रहा है.