शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा बढ़ा, निफ्टी भी 9,350 के पार
28 May 2020
734
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन में उम्मीद से ज्यादा ज़ोर और जोश शेयर बाज़ार में देखा गया. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक बढ़ गया। इस दौरान मई डेरिवेटिव के निपटारे से पहले ओएनजीसी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 31,899.31 के उच्च स्तर को छूने के बाद 259.92 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 31,865.14 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 81.20 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 9,396.15 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में देखने को मिली। इसके अलावा टाटा स्टील, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर एमएंडएम, आईटीसी, इंफोसिस, बजाज ऑटो, टीसीएस और एचसीएल टेक में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 995.92 अंक या 3.25 प्रतिशत बढ़कर 31,605.22 पर, जबकि निफ्टी 285.90 अंक या 3.17 प्रतिशत बढ़कर 9,314.95 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक सकल आधार पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को पूंजी बाजार में 334.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।