अनलॉक 0.1 में बढ़े डीज़ल पेट्रोल के भाव

 09 Jun 2020  619

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अनलॉक 0.1 में छूट मिलने के बाद तेल कंपनियों ने आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कोरोना वायरस प्रसार के बीच तेल कंपनियों ने 16 मार्च से 80 दिनों से अधिक के लिए बाजार की स्थितियों के आधार पर कीमतों की डेली प्राइसिंग बंद कर दी थी. पेट्रोल की कीमत में आज 54 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल 58 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. केवल तीन दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 1.7 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है.  नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.17 रुपये है. गुड़गांव में पेट्रोल 72.55 रुपये लीटर और डीजल 64.55 रुपये लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 80.01 रुपये लीटर और डीजल 69.92 रुपये लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 77.08 रुपये लीटर और डीजल 4 69.74 रुपये लीटर है. हैदराबाद में पेट्रोल 75.78 रुपये लीटर और डीजल 69.56 रुपये लीटर है. भारत अपनी कच्चे तेल की जरूरतों का लगभग 80 फीसदी आयात करता है, इसलिए ईंधन की कीमतें सीधे अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दरों पर निर्भर करती हैं. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें लगभग एक महीने के समय में दोगुनी हो गई.यह लगभग 40 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है. माना जा रहा है कि लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने के बाद तेल की मांग में वृद्धि की संभावना है. लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद तेल कंपनियों के दैनिक मूल्य संशोधन पर वापस आने के बाद रविवार और सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि इससे तेल कंपनियों को फायदा होगा.