पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार पांचवें दिन बढ़े

 11 Jun 2020  637

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरी दुनिया में कोरोना की जानलेवा बीमारी ने लोगों को दहशत में डाल रखा है. अगर ऐसे में महंगाई भी साथ दे तो समझा जा सकता है कि लोगों की परेशानी कितनी बढ़ सकती है. आज से तेल कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा कर आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज गई. इसी के साथ दिल्ली में अब पेट्रोल के दाम 74 रुपये प्रति लीटर हो गए. डीजल के दाम में भी यहां 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ अब दिल्ली में एक लीटर डीजल 72 रुपये 22 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 73.40 रुपये प्रति लीटर थे तो वहीं डीजल की कीमत 73.40 रुपये प्रति लीटर थी. बता दें कि गुरुवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है.बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में पेट्रोल के दाम 75.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल कीमत 68.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं मुंबई में गुरुवार को एक लीटर पेट्रोल 80.98 रुपये में मिल रहा है. यहां डीजल के दाम 70.92 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. चेन्नई में भी आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 77.96 रुपये में मिल रहा है. वहीं डीजल के दाम कोलकाता में 70.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बता दें कि तेल कंपनियां प्रति दिन तेल की कीमतों का ऑडिट करती है उसी के आधार पर पेट्रोल-डीजल की रोजाना की कीमत तय की जाती है. उसके बाद सुबह छह बजे तेल की नई कीमत लागू हो जाती है. बता दें कि पिछले पांच दिनों में हुई तेल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 2.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.83 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है.