11वें दिन भी बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमत
17 Jun 2020
656
संवाददाता/inन्यूज़.
आज एकबार फिर 11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई. देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में 55 पैसे की बढ़ोतरी की गई. वहीं डीजल के दाम भी 69 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए. इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 77.28 रुपये चुकाने होंगे. वहीं डीजल 75.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा देखने को मिला. यहां बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 53 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इसी के साथ मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 84.61 रुपये में मिल रहा है. वहीं एक लीटर डीजल के लिए आपको 74.32 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 53 और डीजल के दाम में 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब यहां पेट्रोल की कीमत 79.08 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल के दाम 71.38 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 49 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. वहीं डीजल के दाम 52 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. अब यहां एक लीटर पेट्रोल 80.86 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 73.69 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 78.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल के दाम बढ़कर 68.89 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. उधर बिहार की राजधानी पटना में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 80.89 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं तो यहां डीजल 73.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 84.83 रुपये चुकाने होंगे और डीजल के लिए 75.42 रुपये का भुगतान करना होगा. जिस तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज़ाना बढ़ोत्तरी होती जा रही है, इसे देखते हुए यह अनुमान लगाना कठिन हो गया है कि इसपर कब अंकुश लग पायेगा.