स्टेट बैंक से जुड़े 180 करोड़ की धोखाधड़ी का सीबीआई ने किया खुलासा
18 Jun 2020
731
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पुलिस ने बंद कमरे से पति-पत्नी की लाश बरामद की है. बता दें कि एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित अबंतीबाईनगर में गुरुवार को एक मकान के कमरे में पति-पत्नी की लाश मिलने का मामला सामने आया है. दोनों के शरीर में गोली लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई।रिजोर थानाक्षेत्र के गांव इब्राहीमपुर नगरिया निवासी 30 वर्षीय धीरेन्द्र वशिष्ठ और उसकी पत्नी 28 वर्षीय गंगोत्री के गुरुवार सुबह कमरे से बाहर न निकलने पर पड़ोसियों को जिज्ञासा हुई। जब उनके कमरे के दरवाजे को खटखटाया तो कोई भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर पड़ोसियों ने जब खिड़की से झांककर देखा तो कमरे में दोनों की लाश पड़ी थी. मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार मौके पर पहुंचे। शवों को कमरे से बाहर निकालकर देखा तो दोनों को गोली लगी थी। पड़ोसियों के अनुसार, मृतक धीरेन्द्र जवाहर तापीय परियोजना में सेफ्टी इंजीनियर था और एक सप्ताह पहले ही अबन्तीबाईनगर के राजेश कुमार के यहां बतौर किराएदार आया था। सवा साल पहले उसकी शादी गंगोत्री से हुई थी। मृतक चार भाइयों में तीसरा था तथा मध्यवर्गीय परिवार का युवक था। परिवार के पास मात्र दस बीघा खेती बताई गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के भाई लोयाबादशाहपुर विनय तिवारी ने बताया है कि वह बुधवार शाम को दोनों से मिलकर गया है। उस समय दोनों सामान्य थे। विनय न तो इसे हत्या ही कह पा रहा है, न आत्महत्या ही मान रहा है। फिलहाल कहानी हत्या और आत्महत्या के पहलू में उलझी हुई है, जिसे सुलझाने के लिए पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य को जुटाया है। परिजनों की ओर से पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।