शेयर बाजार में तेज़ी से उछला सेंसेक्स
19 Jun 2020
683
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच शेयर बाज़ार से सुखद खबर है कि तेजी का सिलसिला जारी रहा और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला। निफ्टी में भी 60 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 90.96 अंकों यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 34,299.01 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी पिछले सत्र से 43.55 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 10,135.20 पर बना हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 127.33 अंकों की बढ़त के साथ 34335.38 पर खुला और 34,440.26 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 27.35 अंकों की तेजी के साथ 10,119 पर खुला और 10162.20 तक उछला। पिछले सत्र में आई जोरदार लिवाली के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था, वहीं विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से तेजी का सपोर्ट मिला।पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 34,208.05 अंक पर और निफ्टी 10,091.65 अंक पर बंद हुआ था। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों और विदेशी पूंजी के निवेश से बाजार को बल मिला है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 366.57 करोड़ रुपये की लिवाली की। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.84 प्रतिशत बढ़कर 41.86 डॉलर प्रति बैरल रहा।