13वें दिन भी बढ़ीं पेट्रोल डीजल की कीमतें

 19 Jun 2020  621

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश और दुनिया के सामने भले ही अनेक संकट हैं, मगर जिस तरह भारत में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं इससे उपभक्ताओं की जेब पर ख़ासा असर पड़ रहा है. बता दें कि यह सिलसिला थमता नज़र नहीं आ रहा है. तेल विपणन कंपनियों द्वारा लगातार 13वें दिन आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 56 पैसे की वृद्धि की गई। नई दिल्ली में पेट्रोल का भाव अब शुक्रवार को 78.37 रुपये प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल का दाम 77.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले, गुरुवार को कीमतों में वृद्धि की गई थी। गुरुवार को राजधानी में 53 पैसे की वृद्धि की गई थी, इसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.81 हो गई थी। वहीं, डीजल में 64 पैसे का इजाफा किया गया था, जिसके बाद डीजल की कीमत बढ़कर 76.43 रुपये हो गई थी। बता दें कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश में ईंधन के दाम लगातार 82 दिन तक स्थिर बने रहे थे। देशभर में कीमतें बढ़ाई गई है और स्थानीय बिक्री कर या मूल्य संवर्धित कर के आधार पर प्रत्येक राज्य में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं।