17वें दिन भी लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़े भाव

 23 Jun 2020  553

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच जिस तरह हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है वह 17वें दिन भी जारी रही. इस बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ाने का काम किया है. दिल्ली में डीजल इन 17 दिनों में 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल का भाव 80 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 79.76 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का दाम 76.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में दोनों ईंधनों के दाम में महज 36 पैसे प्रति लीटर का अंतर रह गया है और लगातार 17 दिनों में पेट्रोल का भाव 8.50 रुपये लीटर बढ़ गया है, जबकि डीजल 10.01 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 20 पैसे, 18 पैसे, 18 पैसे और 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। वहीं, डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 55 पैसे, 49 पैसे, 52 पैसे और 47 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। लगातार 17 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव जहां 8.50 रुपये लीटर बढ़ गया है और डीजल 10.01 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 79.76 रुपये, 81.45 रुपये, 86.54 रुपये और 83.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 79.40 रुपये, 74.63 रुपये, 77.76 रुपये और 76.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है।