पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती महंगाई से लगी आम आदमी की जेब में आग

 25 Jun 2020  595

संवाददाताin24 न्यूज़।  
कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब में आग लगाने का काम किया है. लगातार जिस तरह इसकी कीमतों में उछाल जारी है ऐसे में लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आज लगातार 19वें दिन भी तेल की कीमत में इजाफा देखने को मिला, इसी के साथ राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 80 रुपये के पार पहुंच गए. बता दें कि बुधवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. लेकिन डीजल के दाम 48 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे. उसके बाद इतिहास में पहली बार दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई. आज यानी गुरुवार को डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं पेट्रोल के दाम 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर डीजल के दाम 80.02 रुपये हो गए हैं. वहीं अब यहां पेट्रोल 79.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं डीजल के दाम 12 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. अब यहां पेट्रोल 86.70 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, वहीं डीजल की कीमत 78.34 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. गौरतलब है कि पिछले 19 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 8.64 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं डीजल के दाम 10.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत में पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे तो डीजल के दाम 12 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. यहां एक लीटर पेट्रोल लेने के लिए 83.18 रुपये चुकाने होंगे. वहीं एक लीटर डीजल 77.29 रुपये में मिलेगा. दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.