20वें दिन भी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत

 26 Jun 2020  702

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
महंगाई से त्रस्त आम आदमी को देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने परेशान करके रख दिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज 20वें दिन लगातार इनके दामों में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा और डीजल में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 80.19 रुपये हो गई है। इस तरह 20 दिन में डीजल 10.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की कीमतों में भी लगभग 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि 7 जून से पेट्रोलियम कंपनियों ने आज शुक्रवार तक लगातार 20 दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में (पेट्रोल के दाम में बीते बुधवार बढ़ोतरी नहीं की गई थी) बढ़ोतरी की है. इससे पहले 82 दिनों तक कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. दिल्ली में यह पहली बार है कि डीजल पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है. तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीते दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों को वापस लेने की मांग करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपनी पार्टी के विधायकों संग साइकिल मार्च निकाला था।