21वें दिन भी बढ़े पेट्रोल डीज़ल के भाव
27 Jun 2020
691
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पेट्रोल डीजल के बढ़ते भाव ने महंगाई के दौरान लोगों की परेशानी 21वें दिन भी जारी रखा. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया. वहीं डीजल के दाम 21 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.38 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं एक लीटर डीजल की कीमत बढ़कर 80.40 रुपये हो गई. मुंबई में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 87.14 रुपये में मिल रहा है. वहीं डीजल के दाम 78.71 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. कोलकाता में शनिवार को हुई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 82.05 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 75.52 रुपये लीटर हो गया है. वहीं चेन्नई में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 83.59 रुपये चुकाने होंगे. यहां डीजल के लिए आपको 77.61 रुपये अदा करने होंगे. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल के दाम बढ़कर 81.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. अब यहां एक लीटर डीजल 72.48 रुपये में मिल रहा है.