मुंबई के होटलों में चीनियों पर लग सकती है पाबंदी
27 Jun 2020
647
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का संकट महाराष्ट्र लगातार झेल रहा है. चीन के वहां से निकले इस जानलेवा संक्रमण ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया और भारी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. देश की आर्थिक राजधानी की दौड़ती-भागती ज़िंदगी की रफ़्तार तक इसने काम कर दी. अब खबर है कि मुंबई के होटलों में ठहरने की इजाज़त चीनियों को नहीं दी जा सकती है. भारत-चीन सीमा पर व्याप्त तनाव के चलते देशभर में चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील लोगों से की जा रही है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (वैैट) ने चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान भारतीय सामान- हमारा अभिमान मुंबई के होटल्स और रेस्टोरेंट्स के मालिकों ने चीनी सामान के बहिष्कार की शुरुआत कर दी है। हालांकि चीनी नागरिकों को कमरे देने या न देने के बारे में अभी कोई फैसला लिया नहीं जा सका है। वैसे इन होटलों में पांच सितारा होटल शामिल नहीं हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट असोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया के प्रेजिडेंट दिलीप दतवानी ने कहा कि मुंबई के होटल्स और रेस्टोरेंट्स में चीन के सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया जा चुका है। जहां तक चीनी नागरिकों को होटल में कमरे न देने का सवाल है, उस पर अभी फैसला होना बाकी है। शनिवार को एक बैठक होने वाली है जिसमें इस मुद्दे पर कोई फैसला लिया जा सकता है। गौरतलब है कि वैैट के अभियान को तब मजबूती मिली जब दिल्ली के होटल ऐंड रेस्टोरेंट ओनर्स असोसिएशन ने घोषणा की कि उनके होटल और रेस्टोरेंट में चीनी सामान का बहिष्कार किए जाने के अलावा होटल में चीनी नागरिकों को रहने के लिए कमरा भी नहीं दिया जाएगा। बातचीत जारी है वैैट के नेशनल प्रेजिडेंट बीसी भरतिया ने कहा कि अभी तो भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आ नहीं रही हैं लेकिन भविष्य में ऐसा हो सकता है। चीनी नागरिक केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि मुंबई, पुणे, आगरा, बेंगलुरु जैसे देश के प्रमुख शहरों में पर्यटन से लेकर पेशेवर और कारोबारी कारण से आते हैं। हम ऐसे सभी शहरों के होटेल और रेस्टोरेंट मालिकों की संस्थाओं से संपर्क कर उन्हें अपने अभियान से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली और मथुरा की संस्थाओं ने हमें अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की है। मुंबई के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वैैट की कमिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के नैशनल कन्वीनर नितिन केडिया ने कहा कि मुंबई के होटल और रेस्टोरेंट मालिकों की संबंधित संस्था को अभियान से जोड़ने के प्रयास चल रहे हैं जो अभी शुरुआती चरण में है।