बाबा रामदेव बोले मुफ्त में दे सकते हैं कोरोना की दवा

 28 Jun 2020  729

संवाददाता/in24 न्यूज़।    

पूरी दुनिया में जब कोरोना का हाहाकार मचा तब भारी संख्या में लोगों को जान गंवाने पर मजबूर होना पड़ा. इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने जिस तरह कोरोना ख़त्म करने का दावा किया उसके बाद वे विवादों में घिरते चले गए. जब उनपर दवाब पड़ा तब वे खामोश हो गए. अब बाबा ने नया तरीका ढूंढा है जिससे सरकार उनके प्रति नरम रवैया अपनाए। बाबा ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह देश की जनता में कोरोनिल मुफ्त में वितरित करेंगे। पतंजलि द्वारा निर्मित कोरोनिल दवा लॉन्च करने की घोषणा के कुछ ही देर बाद आयुष मंत्रालय ने इस दवा के विज्ञापन और बेचने पर रोक लगा दी थी। अभी तक इस मामले में बाबा रामदेव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आयुष मंत्रालय की तरफ से रोक लगने के बाद कोरोनिल दवा पर संशय बरकरार है। दूसरी तरफ देश में कई एलोपैथी कंपनियां की दवा को सरकार ने मंजूरी दे दी है। ऐसे में लोगों तक कोरोनिल पहुंचान के लिए बाब रामदेव नया कदम उठाने जा रहे हैं। एक चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना की दवा के नाम पर एलोपैथी वाले अपनी दुकान चला रहे हैं। वह 300 से 500 रुपये में एक गोली बना रहे हैं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं कोरोना के सभी मरीजों को मुफ्त में दवा देने के लिए तैयार हूं। बाबा रामदेव ने कहा कि मुझे देश और जनता ने बहुत सामर्थ्यवान बनाया है। जो सक्षम हैं अगर वह चाहें तो दवा की कीमत दे सकते हैं। जिनके पास दवा खरीदने के पैसे नहीं हैं तो उन्हें मुफ्त में यह दवा देने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि यह दवा घर बैठे भी मंगाई जा सकती है। कोरोनिल पर छिड़े विवाद के बीच बाबा रामदेव ने अब तक आयुष मंत्रालय को कोई सफाई नहीं दी है। हालांकि उनके शिष्य आचार्य बालकृष्ण सोशल मीडिया के जरिए जरूर लोगों के बीच अपनी बात रख रहे हैं और कोरोनिल पर सफाई दे रहे हैं। बाबा रामदेव की इस सोच से आयुष मंत्रालय की प्रतिक्रिया क्या होगी और बाबा की बात बनेगी या नहीं, यह अबतक साफ़ नहीं है.