पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
01 Jul 2020
683
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर रहे. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपए, 82.10 रुपए, 87.19 रुपए और 83.63 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में पहले की ही तरह 80.53 रुपए, 75.64 रुपए, 78.83 रुपए और 77.72 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। बीते महीने 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि हुई और पेट्रोल की कीमत में 21 बार वृद्धि की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले महीने डीजल के दाम में 11.14 रुपये लीटर इजाफा हुआ है, जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल से महंगे भाव पर डीजल बिक रहा है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज; आईसीई पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 41.73 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। जिस तरह रोज़ाना पेट्रोल और डीज़ल के भावों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी था, उसमें इस स्थिरता ने राहत देने का काम किया है.