जीवीके ग्रुप के ठिकानों पर सीबीआई का छापा
03 Jul 2020
723
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भ्रष्टाचार मामले में जीवीके ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन गणपति वेंकट कृष्णा रेड्डी और उनके बेटे जी.वी. संजय रेड्डी, जो मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, सहित अन्य पर हवाई अड्डे के संचालन में 705 करोड़ रुपये की कथित अनियमितता को लेकर मामला दर्ज करने के चार दिन बाद मुंबई और हैदराबाद में इनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी ली। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को यह छापेमारी की गई. जांच से जुड़े एक सीबीआई सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि सीबीआई की कई टीमों ने जांच के सिलसिले में बुधवार को मुंबई और हैदराबाद में तलाशी ली। सूत्र ने हालांकि कहा कि तलाशी रेड्डी के आवासीय परिसर में नहीं बल्कि एफआईआर में नामित कंपनियों के परिसर में की गई। यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा 27 जून को जीवीके रेड्डी, उनके बेटे जी.वी. संजय रेड्डी व अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मद्देनजर की गई है। उन पर हवाईअड्डे के संचालन में 705 करोड़ रुपये की कथित अनियमितता बरतने का आरोप है। भ्रष्टाचार ने इस कंपनी को संदेहों के घेरे में ला दिया है.