अब ज़रूरत के हिसाब से भी ग्राहक ले सकेंगे एलपीजी
04 Jul 2020
972
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से परेशान लोगों की परेशानी एलपीजी के बढ़े दर ने और बढ़ाने का काम किया है. मगर अब इसका लाभ ग्राहकों को देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार नियमों में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब ग्राहक सौ या डेढ़ सौ रुपए में भी एलपीजी सिलेंडर खरीद सकेंगे. इसके लिए ग्राहकों को 14 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने की जरूरत नहीं. इसके लिए अब कीमत भी नहीं चुकानी होगी. यानी ग्राहकों को जल्द ही ये विकल्प मिलेगा कि वे अपनी जरूरत के हिसाब से ही एलपीजी गैस खरीद सकें. खबरों के मुताबिक़ पेट्रोलियम मंत्रालय ने सरकारी तेल कंपनियों को छोटे शहरों तथा ग्रामीणों को ध्यान में रखकर मार्केटिंग रिफॉर्म की प्रक्रिया तेज करने की बात कही है. इसी मुद्दे पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने रिफॉर्म समीक्षा बैठक की है. इस बदलाव से देश के आठ करोड़ उज्ज्वला ग्राहकों को लाभ मिलेगा. वहीं रिफिल रेट बढ़ने से तेल कंपनियों को भी नियम का फायदा मिलेगा. ख़बर के मुताबिक तेल कंपनियां मोबाइल एलपीजी वैन के जरिए एलपीजी गैस घर-घर तक पहुंचाएंगी. इसके तहत ग्राहक अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ एलपीजी ले सकते हैं. उसी अनुपात में उन्हें सब्सिडी भी मिलेगी. केंद्र सरकार का यह फैसला महंगाई से त्रस्त लोगों के लिए राहत लेकर आ रहा है.