फ़ोन और नेट और होंगे महंगे
06 Jul 2020
669
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से जहां आम आदमी लगातार परेशानियों का सामना कर रहा है उसके लिए एक और परेशानी वाली खबर आ रही है कि फ़ोन और इंटरनेट के बिल पहले से बढ़कर आएंगे। भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की मौजूदा संरचना लाभप्रद नहीं होने के कारण फोन कॉल और इंटरनेट सेवा की दर बढ़ाई जा सकती है. बताया जा रहा है कि अगले एक से डेढ़ साल में फोन कॉल और इंटरनेट की दर बढ़ाई जा सकती है. परेशान करने वाली बात यह है कि इन सभी सेवा दरों को एक बार नहीं बल्कि दो बार बढ़ाया जा सकता है. यह अनुमान इवाय ने व्यक्त किया है. इवाय के प्रशांत सिंघल ने अनुमान जताया है कि कॉल और इंटरनेट दरों में तत्काल वृद्धि अभी के हिसाब से उचित नहीं लग रही है. उन्होंने बताया कि अगले 12 से 18 महीने में यह दो बार में किया जा सकता है. कॉल और इंटरनेट दरों में पहली वृद्धि अगले छह महीने में की जा सकती है. प्रशांत सिंघल ने बताया कि दरों में वृद्धि अपरिहार्य है. उपभोक्ताओं के लिये दूरसंचार खर्च कम है, इसलिए अगले छह महीने में दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है. हालांकि आगे उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि ऐसा होगा ही, लेकिन जितना जल्दी हो उतना बेहतर. बता दें कि आज लॉकडाउन में लोगों के सामने अनेक परेशानियां पहले से ही मौजूद हैं.