डीज़ल का भाव फिर गरम, पेट्रोल का नरम
07 Jul 2020
673
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने जहां आम आदमी को परेशान कर रखा था, उसमें लगभग एक सप्ताह के बाद फिर महंगाई का तड़का लगा है. डीजल का भाव जहां फिर गरम हुआ है तो पेट्रोल का भाव स्थिर यानी नरम है. मंगलवार को फिर डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन पेट्रोल की कीमत लगातार आठवें दिन स्थिर रही। दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 25 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस महीने में पहली बार डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद दिल्ली में अनलॉक के दौरान डीजल 11.39 रुपए लीटर महंगा हो गया है। इससे पहले जून में दिल्ली में डीजल के दाम में 11.14 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल की कीमत में 9.17 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 35 पैसे प्रति लीटर उंचे भाव पर मिल रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 80.78 रुपये, 75.89 रुपये, 79.05 रुपए और 77.91 रुपये प्रति लीटर हो गई जबकि पेट्रोल का भाव चारों महानगरों में लगातार आठवें दिन बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है। गौरतलब है कि तेल विपणन कंपनियों ने बीते महीने जून में 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि की और पेट्रोल की कीमत में 21 बार बढ़ोतरी की गई। कोरोना की महामारी के बीच यदि महंगाई से राहत नहीं मिली तो आम आदमी का बजट उसे परेशान करता ही रहेगा.