कोरोना काल में बढ़ी सोने की कीमत

 09 Jul 2020  657

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोने की चमक ने शुरुआती दौर से ही हर किसी को आकर्षित किया है. अगर बात बाज़ार की की जाए तो कोरोना काल में भी सोने की चमक और बढ़ गई है. यानि अब सोना ने अपनी कीमत के मामले में बाज़ार में लंबा छलांग लगाया है। बता दें की गुरुवार को सोने की कीमतें 48,450 रुपए से बढ़कर 48,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 49,200 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 50,020 रुपए हो गई. एक वेबसाइट के अनुसार नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 46,780 रुपए हो गई. मुंबई में यह कीमत 46,600 रुपए थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,990 रुपए थी. एमसीएक्स पर अगस्त का सोना वायदा 0.74 प्रतिशत उछलकर 49,159 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी का जुलाई वायदा भी 51,382 रुपए प्रति किलोग्राम पर चढ़ गया. सोना की बढ़ती कीमत ने कोरोना संकट में भी जिस तरह अपना भाव बढ़ाया है ऐसे में यह समझा जा सकता है कि सोना की मांग लगातार बढ़ी हुई है.