दस ग्राम सोना का भाव पहुंचा 49,100 रुपए तक
10 Jul 2020
659
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोना बाजार में लगातार अपनी तेज़ी पर है. अब दस ग्राम सोने की कीमत 49, 100 रुपए तक पहुंच गई है. भले ही कोरोना का संकट बरकरार है, बावजूद इसके सोना का भाव बढ़ता जा रहा है. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार सोने की कीमतें 48,700 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 49,100 रुपये हो गई, जबकि चांदी 50,020 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 51,900 रुपए हो गई. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,900 रुपए प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 47,180 रुपए हो गई. मुंबई में यह दर 47, 400 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,460 रुपये थी. एमसीएक्स पर अगस्त का सोना वायदा 0.75 प्रतिशत गिरकर 48,878 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी जुलाई वायदा भी 51,091 रुपए प्रति किलोग्राम पर लुढ़क गई. एमसीएक्स ने डिलीवरी के लिए घरेलू रिफाइनरियों में रिफाइंड सोने और चांदी की सलाखों को स्वीकार करने का फैसला किया है, जो अंतिम नियामक अनुमोदन के अधीन है.एमसीएक्स के मुताबिक एमसीएक्स ने गोल्ड मिनी (100 ग्राम) बार के साथ गोल्ड मिनी विकल्पों के लॉन्च के लिए सेबी की अनुमति प्राप्त की है. गौरतलब है कि सोने की महंगाई ने उसकी चमक को बरकरार रखा है.