सोना लुढ़का चांदी उछला

 11 Jul 2020  676

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना संकट के बावजूद सोना का भाव बढ़कर शीर्ष तक पहुंचा पर अब उसमें कमी आई है. शनिवार को सोने की 49,100 रुपए के भाव में गिरावट हुई है जिससे दस हालांकि चांदी का भाव 51,50 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 51,950 रुपए  हो गया है. यानी सोना लुढ़का और चांदी उछला है. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,700 रुपए प्रति दस ग्राम और चेन्नई में 46,920 रुपए हो गई है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह कीमत 48,000 रुपए थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,200 रुपए थी. एमसीएक्स पर अगस्त का सोना वायदा 0.03 प्रतिशत गिरकर 48,863  रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. चांदी सितंबर वायदा 51,362 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एमसीएक्स ने डिलीवरी के लिए घरेलू रिफाइनरियों में रिफाइंड सोने और चांदी की सलाखों को स्वीकार करने का फैसला किया है, जो अंतिम नियामक अनुमोदन के अधीन है. बहरहाल सोना के ग्राहकों में सोने की कीमत में कमी आने से राहत के संकेत हैं.