टमाटर की बढ़ी कीमत से ग्राहकों के चेहरे हुए लाल
11 Jul 2020
750
संवाददाता/in24 न्यूज़।
रसोई में सब्ज़ी के लिए ज़्यादातर लोग टमाटर का इस्तेमाल करते हैं, मगर जब से टमाटर को प्याज और आलू उत्पादों को आवश्यक वस्तु अधिनियम से हटाया गया है तब से महंगाई इसकी कीमत पर सवार हो गई है. बता दें कि दिल्ली और उसके आसपास के बाज़ारों में टमाटर की 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. एक तरफ कोरोना का संकट और उसपर से टमाटर के बढ़ते भाव ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. यही वजह है कि टमाटर की बढ़ी कीमत ने ग्राहकों के चेहरे लाल कर दिए हैं.