दिल्ली में फिर हुई पेट्रोल से भी महंगी डीज़ल

 13 Jul 2020  615

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना काल में पेट्रोल और डीज़ल के भावों में लगातार उतार चाढव देखने का सिलसिला जारी रहा, देश की राजधानी दिल्ली में डीज़ल के भाव ने लोगों को परेशान कर दिया है. एक लीटर डीज़ल के लिए अब दिल्लीवासियों को 81 रुपए चुकाने पड़ेंगे. बता दें कि इतिहास में पहली बार पेट्रोल से ऊपर डीज़ल निकल गई है. सोमवार को डीजल की कीमतों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. राजधानी दिल्ली में पहली बार डीजल के दाम 81 रुपए प्रति लीटर को पार कर 81.05 रुपए प्रति लीटर हो गए. तेल कंपनियों ने सोमवार को डीजल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की तो वहीं पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया. रविवार को भी डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. गौरतलब है कि कल यानी रविवार को भी तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. हालांकि पिछले 14 दिनों से पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. बीते मंगलवार को भी डीजल की कीमत में 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार बीते 29 जून को 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. बता दें कि दिल्ली देश का ऐसा शहर बन गया है जहां डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं. जिस तरह डीज़ल की कीमतों में उछाल जारी है ऐसे में समझा जा सकता है कि इससे आम आदमी की कमर किस कदर टूट रही है.