पेट्रोल का भाव स्थिर, डीज़ल का भाव चढ़ा
15 Jul 2020
570
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई के इस कठिन दौर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर असर डाला है. पिछले 35-40 दिनों में डीजल की कीमतमें करीब 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है वहीं पेट्रोल के दाम भी करीब दस रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. एक दिन के ब्रेक के बाद आज यानी बुधवार को एक बार फिर से डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि पेट्रोल के दाम में स्थिरता बानी हुई है. तेल के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई हो. बुधवार को दिल्ली में एक बार फिर से डीजल के रेट बढ़ा दिए गए. आज यहां डीजल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी के साथ दिल्ली में डीजल की कीमत बढ़कर 81.18 रुपये प्रति लीटर हो गई. इससे पहले यहां डीजल के दाम सोमवार को बढ़कर 81.05 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. दिल्ली में पट्रोल के दाम अभी भी 80.43 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. इससे पहले पेट्रोल की कीमत में 29 जून को आखिरी बार बदलाव किया गया था. उसके बाद से पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि डीजल के दाम 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. इसके बाद यहां डीजल के दाम बढ़कर 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और जबकि डीजल के दाम 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. जाहिर है कि जब-जब डीज़ल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है उसका असर सीधा बजट पर पड़ा है क्योंकि ट्रांसपोर्ट महंगा होने से महंगाई खुद बढ़ जाती है.