सस्ते हुए सोना चांदी

 17 Jul 2020  543

संवाददाता/in24 न्यूज़।
सोना चांदी के ग्राहकों के लिए कोरोना संकट के बीच एक राहतपूर्ण खबर है कि उसकी कीमतों में गिरावट आई है और सोना चांदी सस्ते हो गए हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार शुक्रवार को सोने की कीमतें 49,318 रुपये से घटकर 49,187 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई हैं जबकि चांदी की कीमतें भी 52,085 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार 17 जुलाई को को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47510 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 48510 प्रति 10 ग्राम थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,960 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही. राष्ट्रीय राजधानी में 24 कैरेट 49,160 रुपए पर बिक रहा था. चेन्नई में 22 कैरेट का कारोबार 47,190 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,480 रुपए पर थी. गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में 22 कैरेट सोने के लिए यह दर 47,510 और 24 कैरेट की कीमत 48510 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. गुड रिटर्न्स के अनुसार कोलकाता ने 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48500 रुपये और 50070 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 47960 रुपये और 49160 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. यही कीमत पटना में 4750 रुपए और 48510 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. सोना चांदी खरीदने वाले ग्राहक अपनी सुविधानुसार खरीददारी कर सकते हैं.