डीजल की कीमत फिर बढ़ी

 17 Jul 2020  548

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना काल में पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को राहत देने की बजाये आहत कर रखा है. पेट्रोल की कीमत में स्थिरता बानी हुई है तो दिल्ली में डीजल के भाव में प्रति लीटर 17 पैसे प्रति की बढ़ोत्तरी हुई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ कोलकाता में डीजल की कीमत में प्रति लीटर 16 पैसे का इजाफा हुआ है. तो वहीं चेन्नई में डीजल के भाव में 15 पैसे बढ़ा दिए गए हैं. तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन पहले गुरुवार को डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था। डीजल की कीमत दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले 92 पैसे प्रति लीटर अधिक हो गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव लगातार 18वें दिन पहले की तरह 80.43 रुपए, 82.10 रुपए, 87.19 रुपए और 83.63 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा. लेकिन चारों महानगरों में डीजल की कीमत शुक्रवार को बढ़कर क्रमश: 81.35 रुपए, 76.49 रुपए, 79.56 रुपए और 78.37 रुपए प्रति लीटर हो गई। आम आदमी यह समझ नहीं पा रहा है कि बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल और डीजल बजट के हिसाब से सस्ते कब होंगे! मगर जिस तरह लगातार तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू है उसमें कुछ कहा नहीं जा सकता कि उपभोक्ता कब राहत की सांस ले पाएंगे.