जल्द ही 5जी लाने की तैयारी में है जियो

 21 Jul 2020  637

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
तकनीकी क्रांति के इस दौर में अब जल्द ही 4जी के बाद 5जी नेटवर्क का धमाल शुरू होने वाला है. रिलायंस जियो ने सरकार से कुछ खास फ्रिक्वेंसी के स्पेक्ट्रम की मांग की है। इसके द्वारा कंपनी सबसे पहले मुंबई और दिल्ली में 5जी का ट्रायल करेगी। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक रिलायंस जियो ने दिल्ली और मुंबई में 5जी के ट्रायल के लिए दूरसंचार विभाग से 17 जुलाई को स्पेक्ट्रम के लिए अनुरोध किया था। कंपनी ने 26 गीगाहर्ट्ज और 24 गीगाहर्ट्ज बैंड में 800 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी और 3.5 गीगाहर्ट्ज बैंड में 100 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक जियो का कहना है कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों में हाई फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जाहिर है बदलते समय के साथ तकनीक का बढ़ना भी स्वाभाविक है ताकि इंटरनेट की महत्ता और बढ़ सके.