सोना का भाव पहुंचा 50 हज़ार के पार

 24 Jul 2020  643

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आभूषण में सोने से बनी वस्तु का मोल बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. अपने बजट के मुताबिक लोग आभूषण की खरीददारी करते हैं. मगर महंगाई ने आज बजट पर काफी असर डाल रखा है. अगर वर्तमान में सोने की कीमत की बात की जाए तो इसका भाव 50 हज़ार के पार तक पहुंच गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सोने की कीमतें शुक्रवार को 50,552 रुपए प्रति दस ग्राम से बढ़कर 50,703 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमतें भी 60,586 रुपए प्रति किलोग्राम से 60,785 रुपए पर बंद हुई. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 49,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में 24 कैरेट सोना 50,200 रुपए पर कारोबार कर रहा था. चेन्नई में 22-कैरेट मामूली रूप से चढ़कर 48,150 रुपए  पर पहुंच गया, जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,500  रुपए थी. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,200 रुपए प्रति दस ग्राम थी. मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 50210 प्रति दस ग्राम थी. दो अन्य बड़े शहरों लखनऊ और पटना में 22 कैरेट सोना 49010 और 49210 रुपए प्रति दस ग्राम था. इन्ही शहरों में 22 कैरेट सोना 50210 और 50210 रुपए प्रति दस ग्राम पर था. एमसीएक्स पर सोने का भाव एक प्रतिशत बढ़कर 50,703 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. सोना रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया लेकिन चांदी कई सालों के उच्चतम स्तर पर है. चांदी की कीमत एमसीएक्स पर आज बढ़कर 61,120  रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतें एक प्रतिशत बढ़कर नौ साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई. सोना 1.2 फीदी से बढ़कर 1,893.71 डॉलर प्रति औंसहो गया जो सितंबर 2011 के बाद से 1,894.53 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. अमेरिकी सोना वायदा 1.4 फीसदी चढ़कर 1,891.10 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया. भले ही दुनिया नरोना वायरस की चपेट में है, मगर जिस तरह सोने और चांदी की मांग बढ़ी है उसे देखते हुए ही इसकी कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है.