सोने पर चढ़ी महंगाई की चमक, 52 हज़ार के ऊपर पहुंचा भाव
28 Jul 2020
615
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन के बावजूद सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. भारत में सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि लगातार जारी रही. एमसीएक्स पर अगस्त सोना वायदा 0.6 फीसदी बढ़कर 52,410 प्रति 10 ग्राम के नए स्तर पर पहुंच गया. एमसीएक्स पर चांदी वायदा 2 फीसदी बढ़कर 67,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. पिछले सत्र में सोने में 2.2 फीसदी की वृद्धि हुई थी, जो पहली बार 52,000 के स्तर को पार कर गया. दूसरी ओर चांदी की कीमतों में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वैश्विक बाजारों में सोने का भाव 1,975 डॉलर प्रति औंस हो गया. सोने का वायदा 2.3 फीसदी बढ़कर 2,000 डॉलर प्रति औंस हो गया. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को सोने की कीमतें 51,160 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 52,000 रुपये हो गई, जबकि चांदी 61,210 रुपये प्रति किलोग्राम से 64,700 रुपये पर पहुंच गई. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 50,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 49,780 रुपये हो गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 50,650 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 54,300 रुपये थी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,810 और 52010 प्रति 10 ग्राम था. पटना में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50660 और 51660 प्रति 10 ग्राम थी. त्योहारों का मौसम आ रहा है इसलिए सोना हो या चांदी लोग अपने बजट के हिसाब से ही खरीददारी करेंगे.