भूमिपूजन के बाद व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह

 05 Aug 2020  657

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
लंबे अर्से से राम मंदिर निर्माण का इंतज़ार कर रहे व्यापारियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमिपूजन के बाद देश के व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रख दी है। भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त के वक्त शिला रखी। प्रधानमंत्री ने शिला रखकर वहां भूमि पर प्रणाम किया। राम मंदिर की नींद रखी जा चुकी है।  इस समय देशभर में दिवाली जैसा माहौल है। राम मंदिर निर्माण की शुरूआत होने से देश का व्यापारी समुदाय भी उत्साहित है। इस मौके पर देश के करोड़ों व्यापारियों ने आज अपनी दुकानों को फूलों से सजाया और राम नाम लिखे हुए मिट्टी के दीये जलाये। हर दुकान में कम से कम पांच दीये जलाए गए हैं। बता दें कि सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ कि व्यापार मंडल से जुड़ी सभी ईकाइयां इस ऐतिहासिक दिवस का हिस्सा बनेंगी। इसका आह्वान व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भी किया था। कैट के आह्वान पर देश में आज दिल्ली सहित देश भर में व्यापारियों ने अपने घरों में सुंदरकांड का पाठ किया और इसी तरह से देश भर के अनेक मंदिरों एवं बाज़ारों में भी सामजिक दूरी का पालन करते हुए सुंदरकांड का पाठ किया गया। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर व्यापारियों में बहुत उत्साह है। खंडेलवाल ने पीएम मोदी को कल यानी की गुरुवार को एक पत्र भेजकर मंदिर निर्माण को संभव कराने के उनके प्रयासों को सराहा और उनका शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि राम मंदिर के निर्माण में करीब तीन साल का समय लगेगा.