विश्व में बढ़ेगी डायमंड की डिमांड, देश के लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार - हार्दिक हुंड़िया
10 Aug 2020
928
संवाददाता/in24 न्यूज़/मुंबई
देश का हर नागरिक हीरों के आभूषण पहने, इसी उच्च भावनाओं के साथ इंटरनेशनल डायमंड डे के मौके पर हीरा-माणिक के संस्थापक अध्यक्ष हार्दिक हुंड़िया ने बताया कि विश्व में हीरा उत्पादन में भारत प्रथम स्थान पर है. विश्व में भारत के हीरा उद्योग का विकास हो इसलिए सरकार ने भारत डायमंड बुर्स के निर्माण के लिए बांद्रा में जगह दी है, जहां एशिया का सबसे बड़ा बी.डी.बी स्थित है. इंटरनेशनल डायमंड डे का यह विचार हम सब के लिये ज़रूर नया है लेकिन एक दिन विश्व इस दिन को मनायेगा. हार्दिक हुंड़िया का कहना है कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोंना से पूरा भारत वर्ष जूझ रहा है और इन सबके बीच देश की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात पर कोरोना से जंग लड़ी है. हार्दिक हुंड़िया कहते हैं कि देश का हर नागरिक कोरोंना फाइटर है. 12 अगस्त को इंटरनेशनल डायमंड डे के दिन देश के 12 महानुभावों का सम्मान ऑन लाइन किया जायेगा.
हीरा बाज़ार के मेन ऑफ द मिलेनियम और डायमंड किंग भरत शाह, इंडियन बुलियन के अध्यक्ष और गोल्डकिंग पृथ्वीराज कोठारी, वरिष्ठ धारा शास्त्री पद्मश्री उज्जवल निकम, डी.आर.आई के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े, द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्स्पर्ट व प्रोमोशन काउंसिल के पूर्व चेयरमैन कौशिक मेहता, भारत डायमंड बुर्स के निर्माण में उनकी भूमिका यशस्वी रही, ऐसे कमलेश झवेरी, हीरों के क्राइम केस में सही सलाह देने वाले क्राइम लॉयर रिज़वान मर्चेंट, चाइना में कुछ हिरे के व्यापारियों और वहां की सरकार के साथ कुछ घटना ऐसी बन गई थी कि जिससे भारतीय हीरा उद्योग में चिंता की लहर दौड़ गई, ऐसे में तत्कालीन सांसद मुकेश गढ़वी ने उनको शुद्ध शाकाहारी जैन भोजन और खाने-पीने तथा परिवार जनों को मिलने के बाद भारत लौटे. और उसके बाद देश के उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कई हीरे के व्यापारियों की मुलाकात करवाई. हीरा बाज़ार के हित में काम करने वाले स्वर्गीय सांसद मुकेश गढ़वी सदैव तत्पर रहा करते थे. कई एपिसोड द्वारा हीरे के महत्व को बताने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता आशित मोदी, भारतीय हीरा उद्योग की प्रतिष्ठित कंपनी बी. अरुण कुमार एंड कंपनी के स्थापक स्वर्गीय अरुण भाई मेहता, भारतीय हीरा उद्योग के पितामह और ऑल इंडिया विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद शंकर पंड्या जी, ब्लूस्टार डायमंड के आशित मेहता जिन्होंने ऑनलाइन हीरों की खरीदी के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो डायमंड उद्योग के लिए एक प्रगति की नई राह बनी है. ऐसे 12 महानुभावों को कोहिनूर ऑफ डायमंड सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. इंटरनेशनल डायमंड डे के आयोजक हार्दिक हुंड़िया का कहना है कि देश में हीरे की डिमांड बढ़ेगी तो लाखों लोगों को रोज़ी रोटी देने वाला भारतीय हीरा उद्योग में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोज़ी रोटी मिलेगी, जो एक यशस्वी क़दम होगा. विश्व के हीरा बाज़ार में आज भी उत्कृष्ट क्वालिटी के हीरे भारतीय मूल के लोग ही पहनते है जो देश के लिये गौरव की बात है.