त्यौहार में सोना सस्ता महंगी चांदी
11 Aug 2020
584
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के संकट काल में भी सोना की कीमतों में लगातार उछाल देखा गौए, मगर अब त्योहारों के मौसम में इसकी कीमत में कमी आई है. गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमतें 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 55,350 रुपये हो गई, जबकि चांदी 74,10 रुपये प्रति किलो से 75,150 रुपये पर पहुंच गई. एमसीएक्स अक्टूबर सोना वायदा 0.63 फीसदी गिरकर 54,600 प्रति 10 ग्राम हो गया. यह तीन दिनों में दूसरी गिरावट है. एमसीएक्स पर चांदी वायदा 1 फीसदी गिरकर 74,700 प्रति किलोग्राम पर आ गई. शुक्रवार को सोना करीब 1,000 प्रति 10 ग्राम फिसला था. नई दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत 54,100 और 55360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चेन्नई में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत 53,580 और 58480 रुपये हो गई. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मुंबई में यह दर 54,370 रुपये थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत 54110 और 55360 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यह दरें पटना में 54380 और 55380 प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर अगस्त का सोना वायदा 0.29 प्रतिशत बढ़कर 54,946 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी सितंबर वायदा 75,394 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 74.90 (अनंतिम) पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,035 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 28.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. इस साल सोना दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पारंपरिक संपत्ति बन गई है, जिसकी कीमत पहली बार 2,000 डॉलर प्रति औंस के शीर्ष पर रही. 1,000 लोगों के एक हालिया सर्वेक्षण में पाया गया कि छह में से एक अमेरिकी ने पिछले तीन महीनों में सोने या अन्य कीमती धातुओं को खरीदा. एक इजरायली ज्वैलरी कंपनी का कहना है कि वह दुनिया का सबसे महंगा कोरोना वायरस मास्क बना रही है, जो सोने, हीरे से बना हुआ चेहरा होगा और कीमत 1.5 मिलियन डॉलर होगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. भारत में सोने की मांग जुलाई में फिर से बढ़ गई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में विदेशी खरीद 20.4 टन से 25.5 टन हो गई. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को बैंकों गोल्ड लोन के नियमों में बदलाव किया है. अब गोल्ड के बदले बैंकों से 90 प्रतिशत तक लोन देने की अनुमति दी गई है. त्योहारों के मौसम में ग्राहकों के लिए सोना का आकर्षण जाहिर है बढ़ सकता है.