सोना के भाव में भारी गिरावट

 14 Aug 2020  472

संवाददाता/in24 न्यूज़.
त्यौहारों के मौसम में सोना चांदी की मांग अक्सर बढ़ जाती है, मगर इस बार इंडियन मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है. इस हफ्ते अभी तक सोने की कीमतों में 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आयी है. एमसीएक्स पर अक्टूबर सोना वायदा 0.65 प्रतिशत गिरकर 52596 प्रति 10 ग्राम जबकि सितंबर चांदी वायदा 1 प्रतिशत गिरकर 70,345 प्रति किलोग्राम पर आ गया. पिछले सप्ताह 56,000 के रिकॉर्ड उच्च स्तर के बाद से सोने की कीमतें अस्थिर रही हैं. वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतें 1,952 डॉलर प्रति औंस पर थी. इस सप्ताह अब तक सोना 4 प्रतिशत गिर चुका है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार शुक्रवार को सोने की कीमतें 52,701 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है जबकि चांदी की कीमतें बढ़कर 67,439 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमतें आज 50,250 रुपये से बढ़कर 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 24 कैरेट की कीमतें भी 55,900 रुपये तक पहुंच गई. चेन्नई में 22-कैरेट के लिए दर 51,050 रुपये थी, जबकि 24-कैरेट के लिए यह दर 55,500 रुपये थी. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट 51,250 रुपये पर कारोबार कर रहा था. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 51160 और 55910 प्रति 10 ग्राम थी. यह दरें पटना में 51260 और 52260 थी. बहरहाल, सोना चांदी के ग्राहक इस गिरती कीमत से प्रभावित होकर अपनी खरीददारी के बारे में योजना बना  सकते हैं.