सोना के भाव में जारी है गिरावट

 17 Aug 2020  472

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना काल के संकट और वैश्विक दरों में कमी के बाद भारत में आज भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है. एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.04 प्रतिशत गिरकर 52,207 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि चांदी वायदा 0.35 प्रतिशत बढ़कर 67403 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में सोना वायदा 760 या 1.5 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम तक उछल गया था. जबकि चांदी 5.5 प्रतिशत 4,000 प्रति किलोग्राम गिर गई थी. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार सोमवार को सोने की कीमतें 55,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 68,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. नई दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,160 रुपये और 55110 प्रति 10 ग्राम हो गई. चेन्नई में ये दरें 51,010 और 55660 रुपये हो गई. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मुंबई में यह दर 51,230 रुपये और 52240 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 51170 और 55110 प्रति 10 ग्राम थी. पटना में यह दरें 51240 और 52240 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 1.33 प्रतिशत गिरकर 52,227 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी सितंबर वायदा 67,171 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया 24 अगस्त को देश का पहला बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच भारत के सोने का आयात, जिसका चालू खाता घाटा पर असर पड़ रहा है, 2020-21 अप्रैल-जुलाई की अवधि में 81.22 प्रतिशत घटकर 2.47 बिलियन डॉलर (लगभग 18,590 करोड़ रुपये) रह गया, जो मांग में भारी गिरावट के कारण हुआ. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इसका कारण कोरोना वायरस महामारी है. 2019-20 की इसी अवधि में गोल्ड का आयात 13.16 बिलियन डॉलर (लगभग 91,440 करोड़ रुपये) था. इसी तरह चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान चांदी का आयात भी 56.5 प्रतिशत घटकर 685.32 मिलियन डॉलर (लगभग 5,185 करोड़ रुपये) रह गया. बहरहाल, इसी वजह से सोना की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.