पीएम केयर्स फंड में जमा हुई तीन हज़ार करोड़ से ज्यादा की राशि
18 Aug 2020
509
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज देश कोरोना की वजह से संकट काल से गुज़र रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर लोग बढ़-चढ़कर संकट की इस घडी में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं और यथासंभव देश की मदद कर रहे हैं. ऐसे में पीएम केयर्स फंड की वेबसाइट पर अब उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसे स्थापित करने के बाद पहले पांच दिनों में 3,076 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा हुई. रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान पीएम केयर्स फंड में 3,076.62 करोड़ की राशि जमा की गई थी. कहा गया है कि है 2019-20 के दौरान पीएम केयर्स फंड में विदेशी मुद्रा में 39.68 लाख की राशि जमा की गई. वित्त वर्ष की समाप्ति से पांच दिन पहले 27 मार्च 2020 को पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में फंड को रजिस्टर्ड किया गया था, और बाद में एक पीआईबी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी घोषणा की गई. रिपोर्ट के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि 2019-20 के कलेक्शन की जानकारी को पीएम केयर्स फंड वेबसाइट में कब जोड़ा गया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कुछ मौकों पर डोनेशन और दानदाताओं के विवरण को सूचना के अधिकार के तहत देने से इंकार कर दिया और कहा कि फंड आरटीआई अधिनियम के तहत सार्वजनिक प्राधिकरण नहीं है. हालांकि अप्रैल के बाद से किए गए डोनेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं गई हैं. सार्वजनिक रूप से घोषित दान में सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड गैस कंपनियों से 1,000 करोड़, रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के कर्मचारियों से 500 करोड़, टाटा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रत्येक से 500 करोड़ शामिल हैं. 13 मई को पीएमओ ने कुछ सवालों के जवाब के रूप में कहा कि वेंटिलेटर, प्रवासी श्रमिक कल्याण और टीका निर्माण पर पीएम केयर्स फंड से 3,100 करोड़ मंजूर किए गए हैं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष, जो पीएम की अध्यक्षता में भी है, वार्षिक आधार पर विदेशी योगदान सहित योगदान और वितरण की जानकारी भी प्रकाशित करता है. बहरहाल, पीएम केयर्स फंड में भी जिस तरह लोग योगदान दे रहे हैं, इसका लाभ संकट की घड़ी में ज़रूरत हेतु बेहद महत्वपूर्ण है.