सोने की कीमत में फिर आई गिरावट
20 Aug 2020
556
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के इस काल में सोने की कीमत में कमी आई है. भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरी बार गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 300 कम होकर 52,320 प्रति 10 ग्राम पर था. चांदी का वायदा भी 0.8 प्रतिशत नीचे 67,440 प्रति किलोग्राम था. पिछले सत्र में सोना 1.8 प्रतिशत या 950 प्रति 10 ग्राम फिसला था जबकि चांदी में 2 प्रतिशत या 1,400 प्रति किलोग्राम की गिरावट आयी थी. भारत में सोने की कीमतें 56,191 प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद अस्थिर हो गई हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सोने की कीमतें गुरुवार को 53,394 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमतें भी घटकर 67,072 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमतें 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 51,850 रुपये हो गई, जबकि 24 कैरेट की कीमतें 1000 रुपये बढ़कर 56,560 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं. चेन्नई में 22 कैरेट का रेट गिरकर 51,560 रुपये हो गया, जबकि 24 कैरेट का रेट 56,240 रुपये था. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट 51,980 रुपये पर बिक रहा था. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम 51860 और 56570 प्रति 10 ग्राम था. यही दर पटना में 51990 और 52990 प्रति 10 ग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को डॉलर की गिरावट में ठहराव के बाद बुधवार को सोना 2,000 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया. स्पॉट गोल्ड 0.8 प्रतिशत गिरकर 1,984.74 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो मंगलवार को एक सप्ताह के उच्च स्तर 2,014.97 डॉलर पर आ गया था. अमेरिकी सोना वायदा 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,991.20 डॉलर पर बंद हुआ. मंगलवार को डॉलर में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. त्यौहारों के इस मौसम में यदि ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ती है तो बाजार की रौनक बढ़ सकती है.